आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से ED जेल में ही करेगी पूछताछ, ये हैं आरोप

जेल में बंद समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, डॉन मुख्तार अंसारी और बाहुबली नेता अतीक अहमद से जेल के अंदर ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी आज से पूछताछ करेगी.

Advertisement
आजम खान. (फाइल फोटो) आजम खान. (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 20 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक पूछताछ
  • मनी लॉन्ड्रिंग व जमीन कब्जाने व अन्य मामलों में होगी पूछताछ

जेल में बंद समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, डॉन मुख्तार अंसारी और बाहुबली नेता अतीक अहमद से जेल के अंदर ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी आज से पूछताछ करेगी. कोर्ट के निर्देश के बाद ईडी इन लोगों से 20 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक पूछताछ करेगी. आजम खान से पूछताछ के लिए ईडी सीतापुर पहुंच गई है और सपा सांसद से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

आजतक को मिली जानकरी के मुताबिक इन तीनों से जेल के भीतर ही पूछताछ की जाएगी. इन लोगों के खिलाफ पीएमएलए कानून के सेक्शन 50 के तहत भी केस दर्ज है. आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं. वहीं अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल में रखा गया है.

इन तीनों नेताओं से जमीन कब्जाने, संपत्ति हासिल करने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी. आजम खान के खिलाफ जो मामला दर्ज है, उसमें उनपर जमीन हड़पने के कई आरोप हैं. सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में भी जांच चल रही है.

वहीं, मऊ से कई बार विधायक पद का चुनाव जीतने वाले मुख्तार अंसारी पर लगभग 49 मामले दर्ज हैं जिनमें, हत्या, रंगदारी और जमीन हड़पने जैसे मामले शामिल हैं. इसके अलावा अतीक अहमद पर हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जाने जैसे मामलों समेत लगभग 196 केस दर्ज हैं.

Advertisement

उधर, अहमदाबाद साबरमती जेल ओथेरिटी ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी को अतीक अहमद से मिलने की इजाजत नहीं दी. जेल ओथोरिटी के मुताबिक, सिर्फ परिवार-रिश्तेदार और वकील को मिलने की इजाजत है. ओवैसी का आज (सोमवार) गुजरात दौरा है, यहां वो मुस्लिम समाज के नेताओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगे. इस दौरान वो उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद से भी मिलने वाले थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें इस ऐसा करने की अनुमति नहीं दी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement