UP: पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन हिरासत से भाग रहा था बदमाश, एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस ने सोमवार को तड़के एक जबरदस्त एनकाउंटर को अंजाम दिया. आगरा के इरादत नगर इलाके में कैनरा बैंक डकैती को अंजाम देने के आरोपी मुकेश ठाकुर ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद पुलिस की टीम. एनकाउंटर के बाद पुलिस की टीम.

तनसीम हैदर

  • आगरा,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • मुकेश ठाकुर पर दर्ज हैं हत्या और लूट के कई केस
  • असलहा बरामद करने के लिए साथ ले जा रही थी पुलिस

उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने सोमवार को तड़के एक जबरदस्त एनकाउंटर को अंजाम दिया. आगरा के इरादत नगर इलाके में कैनरा बैंक डकैती को अंजाम देने के आरोपी मुकेश ठाकुर ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया. सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हुई. मुकेश ठाकुर मूलरूप से बसेड़ी राजस्थान का निवासी था.

Advertisement

दरअसल, कुख्यात मुकेश ठाकुर को पुलिस ने रविवार देर रात पकड़ा था. लूट की राइफल बरामदगी के लिए पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर जा रही थी. रास्ते में उसने पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में वह जख्मी हुआ. इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुकेश ठाकुर ने 16 फरवरी 2021 को इरादत नगर में केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये की डकैती डाली थी. 

एनकाउंटर में मारा गया मुकेश ठाकुर बड़ा अपराधी था. इस अपराधी ने आगरा के इरादत नगर में एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट को अंजाम दिया था. यहां सिक्योरिटी गार्ड से एक राइफल छीन ली गई थी. आगरा के छत्ता इलाके में भी इस आरोपी ने एक व्यापारी के कर्मचारी को गोली मार दी थी. मुकेश ठाकुर पर क़त्ल और लूटपाट के दर्जनों मामले दर्ज थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement