J-K: जिंदा पकड़े गए 2 आतंकियों के पास मिला 'मेड इन चाइना' ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को जिंदा पकड़ा है. इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है. इनमें से एक आतंकी 8 अक्टूबर को ही लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. वहीं, दूसरा आतंकी ओवर ग्राउंड वर्कर है.

Advertisement
स्कूल में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था. (फाइल फोटो-PTI) स्कूल में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था. (फाइल फोटो-PTI)

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • दुंबावन गांव के स्कूल में छिपे थे आतंकी
  • सुरक्षाबलों ने घेरकर दोनों को पकड़ लिया
  • पिस्टल, चीनी ग्रेनेड भी हुए बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चलाए ज्वॉइंट ऑपरेशन दो आतंकी जिंदा पकड़े गए हैं. ये आतंकी शोपियां जिले के दुंबावैन गांव में एक स्कूल में छिपे हुए थे. आतंकियों के पास से चीन में बने हुए 2 ग्रेनेड भी मिले हैं.

सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दुंबावन गांव के एक स्कूल में दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया. आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. 

Advertisement

पकड़े गए आतंकियों की पहचान शाहिद अह गनई और किफायत अयूब अली के रूप में हुई है. इनके पास से एक पिस्टल, दो चीनी ग्रेनेड और अन्य जंगी हथियार बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-- इंटेलिजेंस अलर्ट, संसद भवन पर खालिस्तानी झंडा फहरा सकता है ये आतंकी संगठन

शाहिद दुंबावन का ही रहने वाला है. 8 अक्टूबर को ही शाहिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था. उसके परिजनों ने 14 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, किफायत अली बड़गाम जिले के पिंजोरा का रहने वाला है. किफायत ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था. ओवर ग्राउंड वर्कर वो होते हैं जो आम लोगों के बीच ही रहकर आतंकियों की मदद करते हैं.

शनिवार को भी लश्कर का आतंकी पकड़ा गया था

Advertisement

शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने बड़गाम जिले के पुष्कर से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को पकड़ा था. इस आतंकी की पहचान हामिद नाथ के तौर पर हुई थी. हामिद लश्कर कमांडर मोहम्मद युसुफ कांतरो का करीबी है. इस आतंकी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, 05 राउंड और 1 चीनी ग्रेनेड बरामद किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement