हरियाणा में देर रात 15 IPS अफसरों के तबादले, कला रामचंद्रन को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम का जिम्मा

हरियाणा सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. साथ ही सरकारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं. वहीं गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव को भोंडसी में आईजी रेंज का जिम्मा दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:04 AM IST
  • दो अफसरों को प्रमोट किया गया
  • आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए

हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. बता दें कि ये ट्रासंफर तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम लगाया गया है, जबकि करनाल रेंज की आईजी ममता सिंह रोहतक भेजा गया है.

बता दें कि सतेंद्र कुमार गुप्ता और सथीस बालन को प्रमोट किया गया है. वहीं गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव को भोंडसी में आईजी रेंज का जिम्मा दिया गया है.

Advertisement
देर रात जारी हुई तबादले की लिस्ट
देर रात जारी हुई तबादले की लिस्ट

 

देर रात आए सरकारी आदेश में डीआईजी शशांक आनंद और अरुण सिंह का भी तबादला किया गया है. बता दें प्रदेश की खट्टर सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश दिए हैं.

बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में दो पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लोग हिमांशु सिंह और श्याम सिंह के तबादले को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. बता दें, पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को 11 पुलिस इंस्पेक्टर की तबादला सूची जारी की थी, जिनमें 11 इंस्पेक्टर्स के रेंज के बाहर तबादले किए गए. इनमें उदयपुर के तीन सीआई भी शामिल हैं. 
 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement