संसद के पास स्थित मीडिया सेंटर के बाहर संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप, पहुंचा बम स्क्वाड

नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर एक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बम निरोधक दस्ता मौके पर ही पहुंच गया. बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर जांच शुरू कर दी. टीम के साथ में डॉग स्क्वॉड का दस्ता भी गया है.

Advertisement
बम स्क्वाड की टीम पहुंची बम स्क्वाड की टीम पहुंची

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • राष्ट्रपति भवन और संसद के पास है मीडिया सेंटर
  • पूरे इलाके की ली जा रही है तलाशी
  • डॉग स्क्वाड की टीम भी साथ में है

दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर एक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है. संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बम निरोधक दस्ता मौके पर ही पहुंच गया. बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर जांच शुरू कर दी. टीम के साथ में डॉग स्क्वॉड का दस्ता भी पहुंच गया. पूरा पुलिस विभाग तुरंत ही अलर्ट हो गया जिसके बाद घटनास्थल पर सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.

Advertisement

फिलहाल राहत की खबर ये है कि सीआईएसएफ अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कुछ भी नहीं मिला है. लेकिन पुलिस और सीआईएसएफ किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं इसलिए पूरे इलाके को दोबारा से छाना जा रहा है ताकि किसी भी अनहोनी घटना को होने से पहले ही रोक लिया जाए.

नेशनल मीडिया सेंटर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है, यहीं पर PIB की भी ऑफिस है. ये एकदम दिल्ली के सबसे संवेदनशील एरिया में स्थित है देश की संसद और राष्ट्रपति भवन यहां से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में किसी संदिग्ध वस्तु के यहां पाए जाने से पुलिस-प्रशासन एकदम हरकत में आ गया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement