सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की SIT करेगी जांच, सीएम भगवंत मान का आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी वीके भावरा के निर्देश पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. आईजी (बठिंडा रेंज) प्रदीप यादव ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है.

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला (फाइल फोटो) सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST
  • सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे मूसेवाला के परिजन
  • सीएम मान के आदेश के बाद डीजीपी ने गठित की एसआईटी

पंजाब में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर सियासी घमासान जारी है. विपक्षी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. वहीं, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती पर भी सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब सरकार ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी से कराने के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच एसाईटी से कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भावरा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया है.

डीजीपी ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी में पुलिस अधीक्षक (जांच) धर्मवीर सिंह, बठिंडा के डिप्टी एसपी (जांच) विश्वजीत सिंह और मानसा के सीआईए प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह को शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच SIT से कराने की मांग उठ रही थी. सिद्धू मूसेवाला के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे अपने दो दोस्तों के साथ थार से कहीं जा रहे थे. मूसेवाला के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कांग्रेस भगवंत मान सरकार पर हमलावर है. पंजाब सरकार ने हत्या के एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती कर दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement