पंजाब: पुलिस ने नाकाम की पाकिस्तान की आतंकी साजिश, अमृतसर में ग्रेनेड, टिफिन बम बरामद

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने रविवार की शाम अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स IED और कारतूस बरामद किया है.

Advertisement
पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता. पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता.

मनजीत सहगल / सतेंदर चौहान

  • अमृतसर,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 15 अगस्त पर धमाके की थी साजिश: पुलिस
  • पंजाब पुलिस ने बैग से विस्फोटक बरामद किया
  • IED में 2 किलो RDX का इस्तेमाल हुआ

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने रविवार की शाम अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स IED और कारतूस बरामद किया है.

पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने  प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि बच्चों के टिफिन बॉक्स में IED बम फिट किया गया था. पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से IED बम और हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. ड्रोन के माध्यम से हथियारों का ये जखीरा पाकिस्तान से भेजा गया है. ड्रोन के माध्यम से भेजे गए बैग में 5 हैंड ग्रेनेड, 100 9mm कारतूस और टिफिन बम मिला है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक IED बम में 2 किलो RDX लगाया गया था. स्विच के जरिये टाइम बम बनाया गया था, साथ ही मैग्नेट लगाकर बम को ऐसा बनाया गया था कि बम की मिसहैंडलिंग करने पर धमाका हो सकता था. फोन के जरिये भी बम को ऑपरेट किया जा सकता था. पुलिस ने 3 डेटोनेटर भी बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि हाइ वैल्यू टॉरगेट के लिये बम का इस्तेमाल किया जाना था. पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक टिफिन बॉक्स बम के माध्यम से किसी भीड़भाड़ वाली जगह को टॉरगेट करने की तैयारी थी.

पुलिस ने आशंका जताई है कि 15 अगस्त के मौके पर हालात बिगाड़ने की साजिश हो सकती है. पंजाब पुलिस ने रिकवर किए गए हथियारों और बम का प्रेजेंटेशन दिखाया. बता दें कि अभी तक पाकिस्तान के ड्रोन वाली नापाक साजिशों की खबरें जम्मू-कश्मीर की सरहद पर आ रही थीं लेकिन अब पंजाब में भी पाकिस्तान की ड्रोन की साजिश की खबर सामने आई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement