CID का तेलंगाना में बड़ा एक्शन, पुलिस भर्ती घोटाला मामले में परीक्षा निरीक्षकों समेत 7 गिरफ्तार

Telangana Police Recruitment Scam Case: 3 अक्टूबर 2021 को तेलंगाना के 92 केंद्रों में पीएसआई के 545 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के चलते भर्ती प्रक्रिया को होल्ड पर डाल दिया गया. सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है और अब तक इसमें 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • 3 अक्टूबर 2021 को करवाई गई थी पुलिस भर्ती परीक्षा
  • गड़बड़ी की आशंका के चलते गृह मंत्री ने CID को सौंपी है जांच
  • CID ने अब तक 7 लोगों को किया है गिरफ्तार, और भी होंगे अरेस्ट

तेलंगाना में पुलिस भर्ती घोटाला मामले में सीआईडी ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. 3 अक्टूबर 2021 को राज्य के 92 केंद्रों में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 545 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई थी.

इसके बाद परिणाम भी घोषित किए गए लेकिन किसी कारणवश भर्ती प्रकिया को होल्ड पर डाल दिया गया. बताया गया कि भर्ती प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी है जिसके बाद इसकी जांच करवाए जाने के निर्देश दिए गए. जांच चलती रही और पुलिस को परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत भी मिले. फिर 7 अप्रैल 2022 को गृह मंत्री ने सीआईडी को इस मामले में जांच करने के आदेश दे दिए.

Advertisement

9 अप्रैल को इस मामले में FIR दर्ज की गई और अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें परीक्षा पास करने वाले 4 कैंडिडेट्स और कलबुर्गी के 3 परीक्षा निरीक्षक शामिल हैं. कहा जा रहा है कि अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं. 

सीआईडी ​​को गृह मंत्री ने इस भर्ती परीक्षा में प्रत्येक चयनित उम्मीदवार की जांच करने का आदेश दिया है. जो भी कैंडिडेट इस जांच में आरोपी पाया जाएगा, उसकी भर्ती रद्द करते हुए उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, जो भी कैंडिडेट जांच में सही पाया जाएगा, उसे भर्ती के लिए मान्य करार दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement