आजादी के पर्व को लेकर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. दिल्ली हाई अलर्ट पर है. इस बीच दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि इस बार सुरक्षा का खतरा दूसरी तरह का है और चौकसी बढ़ा दी गई है. किसान आंदोलन को देखते हुए किसान नेताओं से लगातार बातचीत चल रही है.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जो जश्न होंगे, उसको देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा को लेकर पिछले साल जैसी ही तैयारी की गई है लेकिन इस बार सुरक्षा का खतरा दूसरी तरह का है. उसको ध्यान में रखते हुए इस बार चौकसी बढ़ा दी गई है. हमारे सामने जो समस्याएं है उनको देखते हुए हर तरह के बंदोबस्त किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ड्रोन अटैक और अलर्ट को देखते हुए काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी तैनात की गई है ताकि अगर कोई कार्यक्रम को ड्रोन के जरिए डिस्टर्ब करने या हमला करने की कोशिश करता है तो उसका काउंटर किया जा सके. संवेदनशील इलाकों में काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी लगाई गई है और उसी के अनुसार उनका प्रयोग किया जाएगा.
इसे भी क्लिक करें --- Independence Day 2021: कल सुबह ये होगा झंडा फहराने और प्रधानमंत्री के संबोधन का समय
सोशल मीडिया पर निगरानी रखे जाने को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने कहा कि अगर लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने की कोशिश करते हैं या लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की जाती है तो इसके लिए हमारी साइबर टीम नजर बनाए हुए हैं और जो लोग इस तरह की कोशिश करते हैं उनकी पहचान करके उन पर लीगल एक्शन लेंगे.
किसान आंदोलन को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उनके नेताओं से हमारा संवाद चल रहा है. हमेशा उनके साथ संपर्क में रहते हैं अभी हाल में जो उनका जंतर-मंतर पर प्रोग्राम पुलिस के संवाद के साथ पूरा हुआ. लेकिन ताकीद दी गई कि अगर कोई भी लॉ एंड ऑर्डर को भंग करने की कोशिश करता है तो उसके साथ सख्ती से पेश आएंगे. उन्होंने कहा कि हमने बॉर्डर्स को सील कर दिया है. जो भी घटना भूतकाल में हुई थी वो दोबारा नहीं हो इसकी पूरी ताकीद रखी गई है.
अरविंद ओझा