प्रयागराजः महंत नरेंद्र गिरि के कथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने जब्त कीं सल्फास की गोलियां

पुलिस अब पता लगा रही है कि क्या सल्फास की गोलियां महंत नरेंद्र गिरि ने मंगाया था. गौरतलब है कि सुसाइड नोट में 13 सितंबर को आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी, लेकिन फिर किसी वजहों से ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement
महंत नरेंद्र गिरि महंत नरेंद्र गिरि

अरविंद ओझा

  • प्रयागराज ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • इस मामले में बुधवार शाम को तीसरी गिरफ्तारी हुई
  • पुजारी आद्या तिवारी का बेटा संदीप गिरफ्तार

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि के कथित आत्महत्या मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पुलिस ने सल्फास की गोलियां जब्त की हैं.

पुलिस अब पता लगा रही है कि क्या सल्फास की गोलियां महंत नरेंद्र गिरि ने मंगाया था. गौरतलब है कि सुसाइड नोट में 13 सितंबर को आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी, लेकिन फिर किसी वजहों से ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में बुधवार शाम को तीसरी गिरफ्तारी हुई. लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. अब तक हुई गिरफ्तारी में सभी का नाम सुसाइड नोट में है. गिरफ्तार आरोपियों में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी शामिल है. 

बता दें कि इस कथित आत्महत्या के मामले की जांच के लिए डीआईजी, प्रयागराज ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है. डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. मामले के विवेचक इंस्पेक्टर महेश भी एसआईटी में शामिल किए गए हैं.

बाघम्बरी मठ में दी गई समाधि 

बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में समाधि दे दी गई. इस दौरान 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इससे पहले बाघम्बरी मठ में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को संत समाज के रीति रिवाजों के तहत भू समाधि दी गई. उन्हें बैठी हुई मुद्रा में समाधि दी गई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement