मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में 4 अन्य लोग गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों की संख्या अब 16 तक पहुंची

इसी ऑपरेशन के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये चारों लोग उस मिड सी रेव पार्टी के ऑर्गनाइज़र हैं. चारों आरोपी दिल्ली के ही हैं. जिनकी कंपनी का नाम Namascray है.

Advertisement
आरोप है कि इसी लग्जरी क्रूज पर रेव पार्टी की जा रही थी आरोप है कि इसी लग्जरी क्रूज पर रेव पार्टी की जा रही थी

अरविंद ओझा

  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • मुंबई से गोवा जा रहा था लग्जरी क्रूज शिप
  • एनसीबी ने CISF की सूचना पर की छापेमारी
  • आर्यन खान समेत 16 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

Mumbai Cruise Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मंगलवार को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में 4 अन्य लोगों को और गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद इस हाई प्रोफाइल केस में पकड़े जाने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई. गिरफ्तार किए गए इन्हीं लोगों में किंग खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं.

बीते शनिवार को एनसीबी (NCB) ने सीआईएसएफ से मिली एक गुप्त के सूचना के आधार पर मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी. वो लग्जरी क्रूज शिप (Cruise Ship) तीन दिन की यात्रा पर निकला था. उस शिप पर कुल 1800 मेहमानों के रहने की व्यवस्था थी. जिनमें बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए थे.

Advertisement

उस क्रूज पर बीच समंदर एक मिड सी रेव पार्टी हो रही थी. जिस पर छापेमारी कर एनसीबी की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. बाद में उन लोगों से लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में रविवार और सोमवार को भी एनसीबी ने गिरफ्तारियां की.

इसे भी पढ़ें-- मनीष गुप्ता हत्याकांड के एक सप्ताह बाद भी फरार पुलिसवालों का सुराग नहीं, SIT जुटा रही है सबूत 

इसी ऑपरेशन के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये चारों लोग उस मिड सी रेव पार्टी के ऑर्गनाइज़र हैं. चारों आरोपी दिल्ली के ही हैं. जिनकी कंपनी का नाम Namascray है. आरोप है कि इसी कंपनी ने क्रूज पर वो रेव पार्टी आयोजित की थी.

Advertisement

एनसीबी मुंबई के प्रमुख समीर वानखेड़े ने बताया कि मंगलवार को हमने 4 आयोजकों को गिरफ़्तार किया है. इस मामले में कुल 16 लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया जा चुका है. हमारी जांच जारी है. NCB की आलोचना पर उन्होंने कहा कि हमे जो कहना था, वो कोर्ट में कह दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement