Threat to Salman Khan: सलमान खान को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ौदा से हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध

सलमान को जान से मार देने और उनकी कार को बम से उड़ा देने का धमकी भरा ये मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया है. परिवहन विभाग ने व्हाट्सएप मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने सलमान की मिली नई धमकी को लेकर एक केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
सलमान को धमकी दिए जाने के मामले में एक संदिग्ध पकड़ा गया है सलमान को धमकी दिए जाने के मामले में एक संदिग्ध पकड़ा गया है

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

Threat to Salman Khan: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को नई धमकी मिलने मामले में मुंबई पुलिस ने गुजरात के बड़ौदा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. संदिग्ध आरोपी की उम्र करीब 26 साल है, जिसे बीमार बताया जा रहा है.

दरअसल, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के ठीक सालभर बाद अब सलमान खान को जान से मारने और बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. सलमान खान को ये सबसे नई धमकी मैसेज के जरिए मिली. इस बार मुंबई के वर्ली में मौजूद परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है.

Advertisement

धमकी देने वाले ने पहले मैसेज में लिखा है कि सलमान खान को मारेंगे, जरूर मारेंगे. घर में घुसकर जान से मार देंगे. और धमकी देने वाले का दूसरा मैसेज है कि सलमान खान की कार को बम से उड़ा देंगे.

सलमान को जान से मार देने और उनकी कार को बम से उड़ा देने का धमकी भरा ये मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया है. परिवहन विभाग ने व्हाट्सएप मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने सलमान की मिली नई धमकी को लेकर एक केस दर्ज कर लिया है. साथ ही सलमान के घर के बाहर पहले से तैनात पुलिसवाले और अलर्ट हो गए हैं.
 
इस मामले में मुंबई पुलिस की एक टीम गुजरात के बड़ौदा पहुंची और वहां से एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया. अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
26 वर्षीय इस आरोपी ने ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया था.

Advertisement

संदिग्ध आरोपी के परिवार वालों का कहना है कि यह व्यक्ति दिमागी रूप से बीमार है और साल 2014 से उसका इलाज चल रहा है. आरोपी के परिवार वालों के दावे और इस व्यक्ति की बातों की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement