सैन्य क्षेत्र में तस्वीरें खींचने के आरोप में दो युवक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर देश भर में सैन्य क्षेत्र और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर थे. इसी दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
पुलिस ने छावनी इलाके से दोनों युवकों को हिरासत में लिया पुलिस ने छावनी इलाके से दोनों युवकों को हिरासत में लिया

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में शनिवार को जानकारी दी.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर देश भर में सैन्य क्षेत्र और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर थे. इसी दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) उदयभान बागरी ने पीटीआई को बताया कि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान जुबेर (32) और इरफान (22) के तौर पर हुई है. जिन्हें शुक्रवार को सैन्य पुलिस ने उस वक्त हिरासत में लिया था, जब वे छावनी में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे थे.

एसएचओ उदयभान बागरी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बिना किसी गुप्त मकसद के सामान्य तरीके से तस्वीरें खींच रहे थे. अब एहतियात के तौर पर दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई. 

SHO उदयभान बागरी के मुताबिक, इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement