इंदौर में स्पेशल आर्म्ड फोर्स के इंस्पेक्टर की हत्या, सड़क पर लाश मिलने से हड़कंप, कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

डीसीपी ने कहा, ऐसा शक है कि उनका किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसके कारण अचानक उकसावे की वजह से उनकी हत्या कर दी गई. अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.

Advertisement
SAF इंस्पेक्टर की लाश सड़क पर मिली (फोटो- Meta AI) SAF इंस्पेक्टर की लाश सड़क पर मिली (फोटो- Meta AI)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

इंदौर में मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) के एक इंस्पेक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक पुलिसकर्मी की लाश एक सड़क के पास मिली. पुलिस अब इस मामले की छानबन कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इंदौर के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मरने वाले एसएएफ इंस्पेक्टर की पहचान प्रभु नारायण के तौर पर हुई है. जिसकी लाश मंगलवार रात खजराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास रोड के पास मिली.

Advertisement

इंदौर के पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिनय विश्वकर्मा ने इस वारदात के बारे में संवाददाताओं को बताया, 'प्रभु नारायण राज्य पुलिस के एसएएफ में इंस्पेक्टर थे. उन्हें शराब पीने की आदत थी और वे ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे.'

डीसीपी ने कहा, ऐसा शक है कि उनका किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसके कारण अचानक उकसावे की वजह से उनकी हत्या कर दी गई. अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.

इंदौर के पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिनय विश्वकर्मा ने भरोसा जताया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement