मानसिक रूप से बीमार महिला से किया बलात्कार, 20 साल का आरोपी युवक ऐसे हुआ गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने महिला को सड़क पर अकेले चलते देखा. फिर वो उसके पास आया और उसे बातों से बहला कर अपने साथ ले गया. इसके बाद उसने मौका देखकर महिला के साथ बलात्कार किया और फिर फरार हो गया.

Advertisement
पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रेप का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने मानसिक रूप से बीमार महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) आलोक कुमार शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह वारदात सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को सदर बाजार थाना इलाके में अंजाम दी गई. जहां 20 साल के युवक ने 40 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से बीमार है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने महिला को सड़क पर अकेले चलते देखा. फिर वो उसके पास आया और उसे बातों से बहला कर अपने साथ ले गया. इसके बाद उसने मौका देखकर महिला के साथ बलात्कार किया और फिर फरार हो गया.

एडीसीपी के मुताबिक, डायल 100 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर बदहवास हालत में सड़क पर जा रही उस महिला पर पड़ी. पुलिस फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंची और उसका मेडिकल परीक्षण कराया. 

ADCP आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान की. इसके बाद दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सदर बाजार थाना प्रभारी तरुण सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. SHO ने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement