घर में घुसकर किया था अनीता गुप्ता का मर्डर, मुठभेड़ में ऐसे पकड़ा गया मुख्य आरोपी मयंक जादौन

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान मयंक भदौरिया के रूप में हुई है. वह अनीता गुप्ता मर्डर केस के सिलसिले में वॉन्टेड था और पुलिस ने उस पर 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

Advertisement
पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ लिया है पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ लिया है

aajtak.in

  • ग्वालियर,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

Anita Gupta Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार को पुलिस ने अनीता गुप्ता मर्डर केस के मुख्य आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस हत्याकांड में शामिल दो शातिर बदमाश पहले ही पकड़े जा चुके हैं. इस मामले में पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थीं.

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान मयंक भदौरिया के रूप में हुई है. वह अनीता गुप्ता मर्डर केस के सिलसिले में वॉन्टेड था और पुलिस ने उस पर 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने आगे बताया कि मयंक भदौरिया को शहर के शंकरपुर इलाके में देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग निकला. इस बीच उसने पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायरिंग भी की. जिसमें पुलिस टीम के लोग बाल-बाल बचे.

शातिर बदमाश मयंक भदौरिया की इस करतूत का जवाब देते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इस जवाबी कार्रवाई में एक गोली वॉन्टेड अपराधी मयंक के पैर में जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल से छुट्टी मिल जाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी.

आपको बता दें कि 29 जुलाई को मयंक भदौरिया ने अपने एक साथी के साथ मिलकर माधोगंज इलाके में अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे का असली मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है. असल में मयंक भदौरिया एक आदतन अपराधी है. 

Advertisement

इस हत्याकांड में शामिल मयंक के दूसरे साथी आकाश जादौन को भी पुलिस ने 2 अगस्त को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गोलीबारी में वो घायल हो गया था और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस को जादौन के ठिकाने के बारे में सूचना मिली थी और उन्होंने कंपू थाना क्षेत्र में शिवपुरी लिंक रोड पर उसकी मोटरसाइकिल का पीछा किया था.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जब पुलिस टीम उसके पीछे गई थी तो आरोपी ने रेलवे ट्रैक के पास अपनी मोटरसाइकिल रोकी और पुलिस पर गोलियां चला दी थीं और फिर जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की थी तो वो घायल हो गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में शुभम नाम के आरोपी को भी पकड़ा था.

एसपी ने बताया कि शातिर बदमाश मयंक भदौरिया उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और डकैती के कई अन्य मामलों में भी शामिल था. वह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह कस्बे का रहने वाला है और ग्वालियर में किराए के मकान में रह रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement