बक्से में मिली थी लड़की की लाश, महिला के सूट ने कातिल तक पहुंचाया

दिल्ली में एक बक्से से बरामद लड़की की लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने लड़की के कातिल को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने पुरानी रंजिश के चलते पहले लड़की के साथ रेप किया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में आरोपी की पत्नी का एक सूट अहम सुराग साबित हुआ. जिसकी वजह से पुलिस कातिल तक जा पहुंची.

Advertisement
पुलिस इस मामले में सूट के सहारे कातिल तक जा पहुंची पुलिस इस मामले में सूट के सहारे कातिल तक जा पहुंची

परवेज़ सागर / चिराग गोठी / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

दिल्ली में एक बक्से से बरामद लड़की की लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने लड़की के कातिल को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने पुरानी रंजिश के चलते पहले लड़की के साथ रेप किया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में आरोपी की पत्नी का एक सूट अहम सुराग साबित हुआ. जिसकी वजह से पुलिस कातिल तक जा पहुंची.

Advertisement

बक्से में मिली थी लाश

यह सनसनीखेज वारदात बीती 28 जून की है. उस दिन दिल्ली पुलिस को ख़बर मिली थी कि भजनपुरा इलाके के एक नाले में एक बक्सा तैर रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब बक्से को बाहर निकाल कर खोला गया तो बक्से के अंदर से एक 13 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था. लाश दो-तीन दिन पुरानी नजर आ रही थी.

लाश के साथ मिला था सूट

बक्से में लाश मिलने से पुलिस भी सकते में थी. लड़की की शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी. तभी पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की. लाश के साथ पुलिस को बक्से से किसी महिला का सूट भी बरामद हुआ था. जो गलती से हत्यारे ने लाश के साथ बक्से में ही छोड़ दिया था.

Advertisement

महिला का सूट बना सुराग

पुलिस ने उसी सूट को अहम सुराग मानकर आगे की तफ्तीश शुरू की. इसी दौरान लड़की की शिनाख्त कर ली गई. अब पुलिस को कातिल की तलाश थी. लेकिन पुलिस के पास केवल किसी महिला का वो सूट ही था. लिहाजा पुलिस ने भजनपुरा इलाके में लड़की के आस-पास रहने वाले सभी घरों में उस सूट को दिखाने और उसकी पहचान कराने का फैसला किया.

सूट से कातिल तक पहुंची पुलिस

पुलिस इलाके में पहुंची और घर-घर जाकर वो सूट सभी लोगों को दिखाया. इसी दौरान एक महिला ने वो सूट पहचान लिया. वो सूट इबराल नामक एक शख्स की पत्नी का था. जो अक्सर उसे पहना करती थी. पुलिस ने जांच में पाया कि जिस महिला का वह सूट था, वो ठीक मृतका के घर के पास रहती थी. पुलिस कातिल के करीब पहुंच चुकी थी.

कातिल घर से फरार

पुलिस फौरन इबराल नाम के उस शख्स के घर जा पहुंची. वहां मौजूद इबराल की पत्नी ने अपने सूट को पहचान लिया. लेकिन उसे यह मालूम नहीं था कि वो सूट उस बच्ची की लाश के साथ क्या कर रहा था. वो हैरान परेशान थी. इस खुलासे के बाद से ही इबराल घर से गायब था.

Advertisement

पकड़ा गया कातिल

पुलिस को मामला समझ में आ रहा था. इबराल का राज खुल चुका था लेकिन उसकी पुष्टि होना बाकी था. पुलिस इबराल की तलाश में जुट गई. अब पुलिस का पूरा फोकस इबराल पर था. दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने आखिरकार इबराल को गिरफ्तार कर ही लिया.

पूछताछ में किया खुलासा

पहले इबराल इस घटना से इनकार करता रहा लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इबराल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो कुछ माह पहले ही मृतका के पड़ोस में रहने आया था. वारदात के दिन उसके घर में कोई नहीं था. वो घर में अकेला था और शराब के नशे में चूर था.

कत्ल से पहले किया था रेप

ठीक उसी वक्त पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की उसके घर के बाहर से जा रही थी. तभी अचानक इबराल ने लड़की को जबरन अपने घर में खींच लिया और दरवाजा अंदर से बंद करके लड़की के साथ बलात्कार किया. इस दौरान विरोध करने पर उसने लड़की के साथ मारपीट भी की थी. और रेप का बाद उसने लड़की को मौत के घाट उतार दिया.

बक्से में छिपाई थी लाश

इबराल लड़की की लाश ठिकाने लगाना चाहता था. लिहाजा उसने घर में रखे एक बड़े बक्से में लड़की की लाश डाल दी. इसी दौरान वो एक गलती कर बैठा कि बक्से में रखा अपनी पत्नी का एक सूट निकलना भूल गया. जो लड़की की लाश के नीचे दब गया था. उसी रात इबराल ने मौका देखकर उस बक्से को इलाके में बहने वाले एक नाले में बहा दिया.

Advertisement

रंजिश में की वारदात

लेकिन नाले में गंदगी और कूड़ा होने की वजह से बक्सा बहने की बजाय वहीं आसपास तैरता रहा. जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने 28 जून के दिन पुलिस को सूचना दी थी. तभी पुलिस ने लड़की की लाश बरामद की थी. इबराल ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की के परिवार के साथ रंजिश चल रही थी. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement