बंगाल में 61 BJP विधायकों को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय का फैसला

बंगाल के 61 बीजेपी विधायकों को सीआईएसएफ की सुरक्षा विस्तृत समीक्षा के बाद देने का फैसला लिया गया है. इससे पहले 70 और लोगों को सुरक्षा दी गई थी जो 15 मई तक वैध है. बीजेपी के इन 70 नेताओं की सुरक्षा में भी सीआईएसएफ को तैनात किया गया है.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है. (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है. (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • 61 BJP विधायकों को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा
  • गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
  • BJP के 61 MLA की सुरक्षा में तैनात होगी CISF

बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद सूबे में हिंसा की घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 61 विधायकों को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. बंगाल के 61 बीजेपी विधायकों को सीआईएसएफ की सुरक्षा विस्तृत समीक्षा के बाद देने का फैसला लिया गया है. इससे पहले 70 और लोगों को सुरक्षा दी गई थी जो 15 मई तक वैध है. बीजेपी के इन 70 नेताओं की सुरक्षा में भी सीआईएसएफ को तैनात किया गया है.

Advertisement

बंगाल में सियासी हिंसा की घटना लगातार आती रही हैं. चुनाव के दौरान भी टीएमसी और बीजेपी के नेताओं पर हमले की घटना सामने आई थी. चुनाव बीत जाने के बाद बंगाल में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने टीएमसी वर्कर्स पर हमले के आरोप भी लगाए हैं. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में बीजेपी ने प्रदर्शन भी किया था. बीजेपी  अध्यक्ष जेपी नड्डा विरोध जताने के लिए बंगाल भी पहुंचे थे. 

वहीं, इससे पहले बीजेपी नेता प्रवेश सिंह वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद याद रखें, मुख्यमंत्री और वहां के विधायकों को भी दिल्ली आना है. इसे चेतावनी के रूप में लें. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे ने कहा कि एक चुनाव में जीत-हार होती है लेकिन हत्या नहीं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे बंगाल में जीत के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जीत मिली है. बंगाल की सत्ता की कमान एकबार फिर ममता बनर्जी के हाथ में है. पांच मई को ममता बनर्जी ने बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. टीएमसी ने इस चुनाव में 213 सीटें अपने नाम की हैं. उधर बंगाल के सियासी इतिहास में पहली बार बीजेपी 3 सीटों से बढ़कर 77 सीटों पर पहुंची है और मुख्य विपक्षी दल बन गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement