टॉयलेट यूज करने को लेकर दिल्ली के अशोक विहार में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सार्वजनिक शौचालय में पहले जाने को लेकर युवकों में लड़ाई हुई. दो युवकों ने मिलकर एक ही हत्या कर दी. मरने वाले इलाके का बदमाश था. उसने पहले सर्जिकल ब्लेड से हमला करने की कोशिश की. अशोक विहार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

दिल्ली में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और मृतक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. 

घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है. दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में रहने वाला 21 साल का राजा बाबू मोहल्ले में बने सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गया था. इसी दौरान मोहल्ले के ही मोहित और साहिल भी वहां पहुंच गए.

Advertisement

सर्जिकल ब्लेड से हमला करने की कोशिश 

उन लोगों के बीच पहले टॉयलेट यूज करने को लेकर विवाद हो गया. इन्हें डराने के लिए राजा ने सर्जिकल ब्लेड निकाल लिया. मगर, इससे झगड़ा शांत होने के बजाय और बढ़ गया. ऐसे में राजा ने दोनों युवकों पर ब्लेड से हमला करने का प्रयास किया.

साहिल और मोहित ने मिलकर राजा को जमीन पर पटक दिया और जमकर मारा. ज्यादा पीटे जाने के चलते राजा की हालत बिगड़ गई. परिवारवाले उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. गंभीर हालात में राजा ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. 

अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी अशोक विहार थाना पुलिस को दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने राजा की मौत के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम कराने बाद परिवार को सौंप दिया गया है.

Advertisement

इलाके का बदमाश था मृतक राजा बाबू

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक राजा बाबू इलाके का बदमाश था. उसका आय दिन लोगों से झगड़ा होता रहता था. लोगों को डराने के लिए वह सर्जिकल ब्लेड अपने पास हमेशा रखा था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement