बहला-फुसला कर साली को ले गया जीजा, घर में किया कैद, पुलिस ने कराया मुक्त

यूपी के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अपनी साली को ही एक जीजा ने बदनीयती की नीयत से बंधक बना ल‍िया. भूख-प्यास से पीड़‍ित युवती को दो द‍िन बाद पुल‍िस ने मुक्त कराया.

Advertisement
युवती को बचाती पुल‍िस. युवती को बचाती पुल‍िस.

aajtak.in

  • इटावा ,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • दो दिन से घर में कैद युवती को पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कराया मुक्त
  • जीजा ने साली को किया कैद

यूपी के इटावा जनपद में एक युवती ने घर की दूसरी मंजिल से बचाओ-बचाओ की गुहार लगाई तो पड़ोसी असमंजस की स्थिति में आ गए. पड़ोसियों और गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को बताया क‍ि एक लड़की घर से मदद के लिए आवाज लगा रही है. स्थानीय थाना वैदपुरा की पुलिस ने उस मकान पर ताला पड़ा देखा तो पुलिस ने विद्युत पोल पर लाइट ठीक करने वाली क्रेन के माध्यम से उस युवती को दूसरी मंजिल  से खिड़की तोड़कर नीचे उतारा.
  
युवती ने पुलिस को बताया कि वह थाना बकेवर क्षेत्र के महेवा के पास कुरावली गांव की निवासी है और बीए तृतीय वर्ष में पढ़ती है.वह युवती कुछ दिन पहले बैंक में अपनी छात्रवृत्ति को चेक करने के लिए आई थी, तभी उसका जीजा उसको बदनीयती से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया.

Advertisement

उसने थाना वैदपुरा क्षेत्र में एक किराए पर मकान लिया जिसमें साली को कैद करके रखा था. वह कमरे में बंद थी लेक‍िन किसी प्रकार से अंदर का दरवाजा खोल कर खिड़की तक पहुंची. भूख-प्यास से तड़प रही युवती ने दूसरी मंजिल की खिड़की से बचाओ-बचाओ की गुहार लगाई, पुलिस ने क्रेन लगाकर जान बचाई. 

युवती का जीजा सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है जबकि उसकी पत्नी गांव में रहती है और चार बेटियों का पिता भी है.

जान बचाने की लगाई गुहार 

सीओ सैफ़ई विजय सिंह ने बताया कि वैदपुरा के एक मकान से एक महिला अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही थी. इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तब पुलिस ने इसको मुक्त कराया. 

महिला ने बताया कि उसकी जीजा ने उस को कैद कर रखा था और वह थाना बकेवर के गांव कुरावली की रहने वाली है. इस बात की सूचना थाना बकेवर को दी. वहां संबंधित थाने की पुलिस उसको अपने साथ ले गई और महिला की शिकायत पर थाना बकेवर में मामला दर्ज किया गया. इस मामले में जांच जारी है.

Advertisement

इनपुट- इटावा से अम‍ित त‍िवारी की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement