यूपी-उत्तराखंड में एक्टिव हैं दो आतंकी मॉड्यूल..., यूपी एटीएस 11 लोगों को कर चुकी है अरेस्ट

यूपी और उत्तराखंड में दो आतंकी मॉड्यूल एक्टिव हैं. इन मॉड्यूल से जुड़े लोग नौजवानों को जिहाद के नाम पर बरगलाने का काम कर रहे हैं. यूपी एटीएस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस चीफ प्रशांत कुमार ने कहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
एडीजी प्रशांत कुमार. (File Photo) एडीजी प्रशांत कुमार. (File Photo)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

उत्तर प्रदेश एटीएस ने यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) Module से जुड़े एक और संदिग्ध अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है.

यूपी ATS अब तक इस मॉड्यूल से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. देश के नौजवानों को बरगला कर आतंकी बनाने का काम करने वाले अजहरुद्दीन को यूपी एटीएस अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Advertisement

इस मॉड्यूल को ध्वस्त करने में जुटी यूपी एटीएस चीफ और एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है. टीम ने अब तक 11 लोगों को इस केस में पकड़ लिया है.

अजहरुद्दीन युवाओं के बीच गलत तरीके का लिटरेचर बांटता था. वह लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए लोगों को टारगेट करता था. लोगों को अपने एजेंडे में शामिल करने के लिए बरगलाता था.

संदिग्ध को रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अजहरुद्दीन को रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सभी सेंट्रल और स्टेट की एजेंसियों के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन धीरे-धीरे अपनी विचारधारा को एडॉप्ट करने के लिए लोगों को ढूंढ़ता था. 

उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल के साथ जो भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में संलिप्त है, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. हम सभी Agencies के साथ Real time basis Par सूचना आदान प्रदान कर रहे हैं, जिससे इस केस से जुड़े सब लोगों तक पहुंचा जा सके. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रविरोधी ताकत से जुड़े लोग हैं. हम जल्द से जल्द सजा दिलाने पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

एटीएस ने लखनऊ से संदिग्ध आतंकी को किया था गिरफ्तार

बता दें कि यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ से संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. वह सहारनपुर का रहने वाला है और जिहाद के नाम पर युवाओं को बरगला रहा था. एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि उससे पूछताछ कर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने 26 सितंबर को अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement