घर में घुसकर महिला से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, DCP ने किया सस्पेंड

आरोपी सिपाही के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश ने की. उन्होंने बताया कि यहां बयातारायणपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल के खिलाफ पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया.

Advertisement
DCP ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया (सांकेतिक फोटो- Meta AI) DCP ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

बेंगलुरु में पुलिस ने सोमवार को बताया कि पासपोर्ट सत्यापन के बहाने एक महिला से दुर्व्यवहार करने और उसे परेशान करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित महिला एक तकनीकी विशेषज्ञ है. जबकि आरोपी शहर के बयातारायणपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात था.

आरोपी सिपाही के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश ने की. उन्होंने बताया कि यहां बयातारायणपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल के खिलाफ पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी कांस्टेबल किरण पासपोर्ट सत्यापन के बहाने उसके घर आया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे परेशान किया. 

बेंगलुरु के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद कांस्टेबल को सेवा से निलंबित कर दिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement