झारखंड में एक जीजा की ओर से ही खराब नीयत से साली को ब्लैकमेल किए जाने की घटना सामने आई है. जीजा की हरकत से आजिज साली ने महिला थाने पहुंचकर इसकी शिकायत कर दी. साली की शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला थाने की पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. साली को ब्लैकमेल करने के आरोपी जीजा को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
घटना झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र के अलकडीहा की है. जानकारी के मुताबिक साली को ब्लैकमेल करने का आरोपी जीजा अलकडीहा का निवासी बताया जाता है. अकलडीहा के निवासी रंजन सिंह के खिलाफ उसकी साली ने ही पुलिस से शिकायत की थी. साली ने शिकायत की थी कि उसका जीजा रंजन सिंह उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. वह संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है और उसकी बात न मानने पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
किसी तरह थाने पहुंची पीड़िता ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया. धनबाद के महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रंजन सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
इस संबंध में धनबाद के महिला थाने की प्रभारी कुमारी विशाखा ने बताया कि जिस लड़की को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई, वह खुद ही थाने आई और शिकायत की थी. कुमारी विशाखा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पीड़िता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
(सिथुन मोदक के इनपुट के साथ)
सत्यजीत कुमार