जम्मू-कश्मीरः राजौरी में मिला संदिग्ध विस्फोटक, बम निरोधक दस्ता कर रहा है जांच

सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध सामग्री विस्फोटक प्रतीत होती है और शुरुआती आकलन से पता चलता है कि यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हो सकती है.

Advertisement
बम निरोधक दस्ता संदिग्ध विस्फोटक की जांच कर रहा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI) बम निरोधक दस्ता संदिग्ध विस्फोटक की जांच कर रहा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI)

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की है. यह बरामदगी पेट्रोलिंग के दौरान की गई. अब संदिग्ध विस्फोटक की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. 

सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह सामग्री राजौरी जिले के सरनू गांव में एक लिंक रोड पर नियमित गश्त के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को बरामद गई.

Advertisement

सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध सामग्री विस्फोटक प्रतीत होती है और शुरुआती आकलन से पता चलता है कि यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हो सकती है.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संदिग्ध डिवाइस की जांच और उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement