दो गैंग, दुश्मनी और गैंगवार... ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया यमुनानगर का रादौर कस्बा, दो की मौत, कई घायल

यह सनसनीखेज वारदात यमुनानगर में रादौर कस्बे के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में सुबह अंजाम दी हुई. बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास ताबड़तोड़ 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement
इस शूटआउट के दौरान मौके पर ही दो लोग मारे गए इस शूटआउट के दौरान मौके पर ही दो लोग मारे गए

आशीष शर्मा

  • यमुनानगर,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर जिले का एक कस्बा गुरुवार की सुबह गोलियों की आवाज़ से दहल उठा. वहां बदमाशों के बीच हुई गैंगवार के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस गैंगवार में दो लोग मौके पर ही मारे गए जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जब वो घायल शख्स अस्पताल पहुंचा तो बेखौफ बदमाश उसके पीछे वहीं जा पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में ही उस युवक को गोली मार दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

50 से ज्यादा राउंड फायरिंग!
यह सनसनीखेज वारदात यमुनानगर में रादौर कस्बे के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में सुबह अंजाम दी हुई. बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास ताबड़तोड़ 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. जिसे जान बचाने के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन बदमाशों ने वहीं घुसकर उसे गोली मार दी. ये पूरी वारदात आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों कैद है. वारदाक के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.  

दो गुटों के बीच गैंगवार
रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में गुरुवार की सुबह करीब सवा आठ बजे 4 से पांच बदमाशों ने लोगों को खौफजदा कर दिया. पुलिस चौकी के पास और पावर जिम के सामने बदमाशों के दो गुटों में गैंगवार छिड़ गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान 50 से अधिक राउंड फायरिंग की गई. गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा. लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल था.

Advertisement

मौके पर मारे गए दो लोग
इस गैंगवार का नतीजा ये हुआ कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वो घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए पास के अस्पताल में जा पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा किया और अस्पताल में घुसकर उसे फिर से गोली मार दी. हालांकि वो शख्स बच गया लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस का दावा
पुलिस अधीक्षक (SP) राजीव देसवाल ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी बदमाशों को जल्द काबू कर लिया जाएगा. इस दौरान मौके पर मौजूद एक चश्मदीद अजमेर ने बताया कि पचास के करीब राउंड फायर हुए थे. हालांकि बदमाश किस तरफ से आए थे और किस तरफ भाग निकले, यह वो नहीं देख पाया. 

गैंगवार की पुष्टि नहीं
शुरुआती जांच में इस वारदात को गैंगवार से जोड़कर भी देखा जा रहा है और ऐसी अपुष्ट सूचनाएं भी मिल रही है कि इसी इलाके में एक शराब के ठेके को लेकर दोनों पक्षों में दुश्मनी की लकीर खिंच गई थी. हालांकि इस बारे अभी तक पुलिस द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है.

वारदात सीसीटीवी में कैद
यह खौफनाक वारदात आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. एक वीडियो फुटेज में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग और उनकी हरकतें साफ नजर देखी जा सकती हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया. लेकिन तब तक शूटर्स फरार हो चुके थे.

Advertisement

बदमाशों की तलाश जारी
अब पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान कर रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले की तह तक पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement