फिरौती लेकर कोलकाता के बिजनेसमैन की हत्या, आरोपी को गुजरात ATS ने नासिक से पकड़ा

कोलकाता के कारोबारी की फिरौती लेकर हत्या करने के आरोपी को गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने नासिक से गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी को कोलकाता पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा. आरोपी ने ज्वेलर का किडनैप कर फिरौती वसूल की थी. इसके बाद कारोबारी की हत्या कर दी थी.

Advertisement
25 लाख की फिरौती लेकर कोलकाता के कारोबारी की कर दी थी हत्या. (Representative image) 25 लाख की फिरौती लेकर कोलकाता के कारोबारी की कर दी थी हत्या. (Representative image)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • कारोबारी के परिवार से 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती
  • अहमदाबाद के होटल में रुका था आरोपी

कोलकाता के ज्वेलर (Kolkata-based jeweler) शांतिलाल वैध का अपहरण कर उसके परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद सेटलमेन्ट कर 25 लाख रुपये परिवार से लेकर ज्वेलर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले के आरोपी को गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की टीम ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया था. आरोपी का नाम विशाल शर्मा है, उसे नासिक के शिरडी से पुलिस ने गिरफ्तार किया. अहमदाबाद में ठहरने के बाद आरोपी शिरडी गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः UP: मुजफ्फरनगर में युवक की अपहरण के बाद हत्या, चिट्ठी भेजकर की गई थीं ये मांगें

जानकारी के अनुसार, कोलकाता में ज्वेलर शांतिलाल वैध का आरोपी विशाल शर्मा ने 14 फरवरी 2022 को अपहरण कर लिया था. आरोपी ने कारोबारी के परिवार से 1 करोड़ रुपये मांगे थे, हालांकि बातचीत के बाद 25 लाख रुपये देने की बात तय हो गई थी. अपहरणकर्ता ने परिजन से 25 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद उसने शांतिलाल वैध की गला दबाकर हत्या कर दी.

जब कोलकाता पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से मोबाइल चार्ज करने वाला केबल मिला था. इसके बाद कोलकाता पुलिस कारोबारी को कोलकाता और दूसरे राज्यों में ढूंढ़ती रही. यहां तक कि कोलकाता पुलिस ने फरार आरोपी को ढूंढ़ने वाले के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

Advertisement

अहमदाबाद के होटल में रुका था आरोपी

गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि हत्या का आरोपी विशाल शर्मा अहमदाबाद के रायपुर इलाके के होटल में रुका था. आरोपी अपना नाम बदलकर गुजरात में घूम रहा था. जब पुलिस एक होटल तक पहुंची तो जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के शिरडी चला गया है. गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की टीम महाराष्ट्र पहुंची और आरोपी विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गुजरात एटीएस अब गिरफ्तार आरोपी विशाल शर्मा को कोलकाता पुलिस को हेन्डओवर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement