गाजियाबाद: भविष्य बताने के नाम पर ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ , 4 गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि साजिश के तहत वे कॉल सेंटर से आम लोगों को फोन करते थे और फिर कभी लॉकेट देने के नाम पर, तो कभी किसी यंत्र देने के नाम पर, तो कभी किसी और नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे.

Advertisement
भविष्य बताने के नाम पर भोले-भाले लोगों से करते थे ठगी भविष्य बताने के नाम पर भोले-भाले लोगों से करते थे ठगी

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • गाजियाबाद पुलिस ने चलाया ऑपरेशन-420
  • पुलिस ने एक कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

ज्योतिष और भविष्वाणी के नाम पर देश के भोले-भाले नागरिकों को ठगने का काम पूरे जोरों पर है. ये काम इतने संगठित तरीके से किया जा रहा है कि इसके लिए ठगों ने बाकायदा कॉल सेंटर बना रखे हैं. गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन-420 के तहत ऐसे ही एक कॉल सेंटर पर एक्शन लिया है, जहां फर्जी भविष्यवाणी करके लोगों से पैसे लूटे जाते थे.

डिजिटलीकरण के इस दौर में सब कुछ ऑनलाइन हो चला है और कुछ लोग इसी का फायदा उठाकर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी और ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन-420 के तहत ऐसे ही एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम कुणाल, मुन्ना, हरीश और राकेश है, आरोपियों ने बताया कि वो कॉल सेंटर के जरिये लोगों का भविष्य बताने के नाम पर पैसे ठग लेते थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये कॉल सेंटर के जरिये ज्योतिषी/भविष्यवाणी का धंधा चला रहे थे. आरोपियों ने बताया कि साजिश के तहत ये लोग इस कॉल सेंटर से आम जनता को फोन करते थे और फिर कभी लॉकेट देने के नाम पर, तो कभी किसी यंत्र देने के नाम पर, तो कभी किसी और नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 लैपटॉप और 18 लैंडलाइन फोन जिन्हें कॉल सेंटर में लोगों को फोन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा इस कॉल सेंटर से 79 लॉकेट जो ये लोगों को बेवकूफ बनाकर बेचते थे , 65 अलग-अलग तरह के ज्योतिष से सम्बंधित यंत्र, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी लोगों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है ताकि देशवासियों को ऐसे ठगों से बचाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement