लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 20 नए आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं. फेस एनालिसिस (face analysis) के जरिए इनकी पहचान की गई है, जो 26 जनवरी को लाल किले के अंदर हंगामा करने वालों से संबंधित हैं.
दरअसल, गुजरात से आई विशेष फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम ने विशेष तकनीक से उपद्रव करने वालों की तस्वीर/वीडियो को इकठ्ठा किया, उसके बाद उन तस्वीरों को पहचान करके उसकी जानकारियां दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सौंप रही है. इसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
दो दिन पहले भी करीब 200 से ज्यादा लोगों की तस्वीरें दिल्ली पुलिस के सूत्रों द्वारा रिलीज की गई थीं. इसी लिस्ट में 20 नए आरोपियों को शामिल किया गया है. अब क्राइम ब्रांच की टीम इनकी गिरफ्तारी की तैयारी में है.
बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को किसान संगठनों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस के साथ झड़पें हो गई थीं. प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए थे. इस हिंसा में 500 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
तनसीम हैदर