दिल्ली पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश के बीच एनकाउंटर, सब इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

जवाबी एक्शन में पुलिस ने उस बदमाश पर फायर किया. दोनों तरफ से करीब 7 राउंड फायर हुआ, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी. जिसको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:13 AM IST
  • दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और इनामी बदमाश के बीच एनकाउंटर
  • सब इंस्पेक्टर के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिसकर्मियों पर भी गोली चलाने से नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामला पुल प्रह्लादपुर इलाके का है. यहां एक कुख्यात बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि गोली सब इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, लेकिन स्पेशल सेल की टीम ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी जमसीत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को जानकारी मिली कि पुल प्रह्लाद इलाके में सरिता विहार की तरफ जाने वाले रोड पर दिल्ली-एनसीआर का वांटेड बदमाश अजमल बाइक से आने वाला है. तभी पुलिस ने ट्रेप लगाया और जैसे ही बदमाश अपनी बाइक से पहुंचा और उसको रुकने का इशारा किया. बदमाश ने अपने सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. 

दोनों ओर से हुई 7 राउंड फायरिंग

वहीं जवाबी एक्शन में पुलिस ने उस बदमाश पर फायर किया. दोनों तरफ से करीब 7 राउंड फायर हुआ, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी. जिसको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

एक लाख का इनामी है बदमाश

Advertisement

पुलिस को बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बदमाश के ऊपर दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं. संगीन मामले होने की वजह से इस बदमाश पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. दिल्ली पुलिस कई दिनों से इस बदमाश की तलाश कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी के बाद कई मामले सुलझने के आसार हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement