पुलिस और जांच एजेंसियों को अब किसी भी मामले में आरोपी के नार्को टेस्ट के लिए अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि सोमवार से नार्को टेस्ट की सुविधा दिल्ली में शुरू हो गई. राजधानी में सबसे पहले हत्या के मामले में आरोपी एक शख्स का नार्को टेस्ट सफलतापूर्वक किया गया.
दिल्ली का पहला नार्को टेस्ट सेंटर अम्बेडकर अस्पताल में बनाया गया. जहां सोमवार को आउटर नार्थ जिले के एक मर्डर केस के आरोपी का नार्को टेस्ट किया गया. दिल्ली फॉरेंसिक साइंस लेब्रोटरी और अम्बेडकर अस्पताल ने मिलकर यह पहल की है. अब दिल्ली में बड़े आपराधिक और अनसुलझे आपराधिक मामलों को सुलझाने के लिए दिल्ली में आरोपी का नार्को टेस्ट होगा.
सोमवार को कत्ल के मामले में जिस आरोपी का नार्को टेस्ट किया गया. उसके लिए FSL रोहिणी के दो अधिकारियों और दो फिजीशियन और अम्बेडकर अस्पताल के चार एक्सपर्ट डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया था. इस पैनल ने करीब 1 घंटे में यह नार्को टेस्ट पूरा किया. पहले आरोपी को बकायदा एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया और फिर सवाल पूछे गए.
इसे भी पढ़ें-- गाजियाबादः बारिश में सड़क पर कार से किया था स्टंट, अब पुलिस ने किया 20-20 हजार का चालान
एफएसएल की डायरेक्टर दीपा वर्मा और पीआरओ संजीव गुप्ता की अगुवाई में दिल्ली में पहला नार्को टेस्ट सफलतापूर्वक किया गया. दिल्ली पुलिस और बाकी दूसरी एजेंसी अब दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में ही नार्को टेस्ट करवा सकती हैं.
बता दें कि अब दिल्ली कैंट रेप मामले के आरोपियों का भी नार्को टेस्ट दिल्ली में ही सकता है, क्योंकि फिलहाल उस मामले के सभी आरोपी क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हैं.
तनसीम हैदर