'तू मेरे प्यार को समझी नहीं', ये लिखकर पति ने लगा ली थी फांसी

2009 में गौरव की शादी विकासपुरी की रहने वाली रितु गोयल के साथ धूमधाम से हुई थी. दोनों की जिंदगी बेहतर तरीके से चल रही थी. उनका एक आठ साल का बच्चा भी है. मगर पिछले कुछ महीने से गौरव और रितु के रिश्तों में दरार आ गई थी.

Advertisement
मृतक गौरव ने अपनी मौत के लिए पत्नी और साले को जिम्मेदार बताया था (फाइल फोटो) मृतक गौरव ने अपनी मौत के लिए पत्नी और साले को जिम्मेदार बताया था (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

यह कहानी एक ऐसे पति की है, जो अपनी बीवी को दिलोजान से चाहता था. वो उसे बेइंतहा प्यार करता था. वो कभी भी उससे अलग रहने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. शादी के बाद से सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. दोनों का एक आठ साल का बेटा भी था. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. कुछ माह पहले उसकी जिंदगी में अचानक भूचाल आ गया. पत्नी के साथ उसके रिश्ते दरकने लगे. पत्नी अपने भाई के साथ मिलकर पति पर अत्याचार करने लगी और एक दिन वो घर छोड़कर चली गई. उसके बाद जो हुआ, वो कोई सोच भी नहीं सकता था.

Advertisement

कमरे में पंखे से लटकी थी लाश

घटना इसी साल 14 नवंबर की है. पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली के पश्चिम विहार की एक आलीशान कोठी में घर के मालिक गौरव की लाश लटकी हुई है. मामला गंभीर था. पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी नहीं की. पुलिस कोठी के उस कमरे में पहुंची जहां गौरव की लाश छत के पंखे से लटक रही थी. पुलिस ने घरवालों की एंट्री उस कमरे में बैन कर दी और कमरे की तलाशी का काम शुरू किया.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट और मोबाइल

कोई समझ नहीं पा रहा था कि हमेशा खुशगवार रहने वाले गौरव ने आखिर जान क्यों दे दी. ये सवाल ज्यादा देर टिका नहीं रह सका. पुलिस को कमरे से 17 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. साथ अहम सुराग था गौरव का मोबाइल फोन, जो पुलिस के हाथ लग गया. पुलिसवालों ने जब गौरव के मोबाइल फोन की जांच की तो एक वीडियो देखकर पुलिस के होश उड़ गए. उस वीडियो में मक्तूल फांसी लगा रहा था. यानी ये वीडियो था लाइव सुसाइड का.

Advertisement

इसलिए की थी खुदकुशी

पुलिस लाश को नीचे उतारा. पंचनामे की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिर शुरू हुआ सुसाइड नोट और मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो की छानबीन का सिलसिला. जैसे जैसे पुलिस सुसाइड नोट के पन्ने पलटती जा रही थी. गौरव की मौत से पर्दा भी उठता जा रहा था. जान देने से पहले गौरव ने 17 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा कि वो अपनी पत्नी रितु से तंग आकर जान दे रहा है.

पत्नी और साले से परेशान था गौरव

13 मिनट का वीडियो और 17 पन्ने का सुसाइड नोट गौरव के दिल दर्द साफ बंया कर रहा था. लाइव खुदकुशी का वो वीडियो बेहद खौफनाक था. जिसे देखकर रूह कांप जाए. वीडियो में दिख रहा था कि कैसे गौरव अपनी मौत की तैयारी कर रहा था. वो रो रहा था, रो रोकर अपने लिए फंदा तैयार कर रहा था. फांसी लगाने के लिए स्टूल का इंतजाम करता है. पंखे से चादर बांधता है, फंदा तैयार करता है और फिर झूल जाता है. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे उसकी पत्नी रितु और साला बहुत परेशान करते थे. इतना परेशान, कि गौरव ने अपनी जिंदगी खत्म कर लेना ज्यादा आसान समझा.

Advertisement

रिश्तों में आ गई थी दरार

बताते चलें कि वर्ष 2009 में गौरव की शादी विकासपुरी की रहने वाली रितु गोयल के साथ धूमधाम से हुई थी. दोनों की जिंदगी बेहतर तरीके से चल रही थी. उनका एक आठ साल का बच्चा भी है. मगर पिछले कुछ महीने से गौरव और रितु के रिश्तों में दरार आ गई थी. दोनों का रिश्ता इतना ज्यादा तल्ख हो गया था कि रितु एक दिन घर छोड़कर अपने मायके चली गई. उसके बाद गौरव परेशान रहने लगा. आखिरकार गौरव ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

मुकदमा दर्ज, जांच जारी

गौरव की खुदकुशी का यह मामला इलाके में कई दिन तक चर्चा का विषय बना रहा. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया. आरोपी पत्नी रितु और उसके भाई से लगातार पूछताछ की गई. गौरव के मुताबिक उसका साला लोकल गैंगस्टर है. वो उसे धमकियां दिया करता था. फिल्हाल इस मामले में पुलिस छानबीन जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement