दिल्लीः अश्लील तस्वीरों से लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारी, गिरफ्तार

यूं तो ये दोनों शातिर पुलिस की पकड़ में शायद ही आते, लेकिन इन दोनों ने इंडिगो एयरलाइंस की एक महिला कर्मचारी को अपना शिकार बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगे. दोनों आरोपियों को लग रहा था कि और लड़कियों की तरह ये महिला भी लोकलाज के डर से उनकी बात मान लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
पुलिस ने दोनों आरोपियों को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • फाइनेंस कंपनी के डेटा से निकालते थे जानकारी
  • लड़कियों की तस्वीरों को बना देते थे अश्लील
  • ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूलते थे मोटी रकम

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों की मॉर्फ और अश्लील तस्वीरें बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. दोनों आरोपी एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. वो कंपनी लोगों को ऑनलाइन लोन देती है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उनके कब्जे से कुछ गैजेट भी बरामद हुए हैं.

यूं तो ये दोनों शातिर पुलिस की पकड़ में शायद ही आते, लेकिन इन दोनों ने इंडिगो एयरलाइंस की एक महिला कर्मचारी को अपना शिकार बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगे. दोनों आरोपियों को लग रहा था कि और लड़कियों की तरह ये महिला भी लोकलाज के डर से उनकी बात मान लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब आरोपी महिला को ज्यादा तंग करने लगे तो उसने परेशान होकर कानून का दरवाजा खटखटाया. 

Advertisement

20 नवंबर 2020 को पीड़िता ने जहांगीरपुरी थाने में शिकायत की. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एक शख्स ने उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर उसे व्हॉट्सएप पर भेजी हैं और वो उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा है. पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की धरपकड़ का प्लान बनाया. इस काम के लिए सर्विलांस की मदद भी ली गई.

देखें: आजतक LIVE TV

जिसके चलते पुलिस को आरोपियों तक पहुंचाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और फिर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नसीमुल हक और शोएब अख्तर के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, जो ऑनलाइन लोन प्रोवाइड कराती है. इन दोनों ने वहीं से लड़कियों का डाटा हासिल किया था. 

Advertisement

उसी डेटा से ये दोनों लड़कियों की तस्वीरें निकालकर उनको अश्लील बना देते थे और फिर उन तस्वीरों के सहारे लड़कियों को ब्लैकमैल करते थे. जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि वे दोनों अब तक 45 लड़कियों से 12 लाख रुपये की वसूली कर चुके हैं. पुलिस ने उन दोनों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप भी बरामद किए हैं. जिनकी जांच की जा रही है.

इस मामले की जांच के लिए एसएचओ जहांगीरपुरी की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने दोनों आरोपियों शोएब अख्तर और नसीमुल हक को गिरफ्तार किया. जबकि इनका एक साथी जाबेर इस समय फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement