दिल्ली में चेन्नई पुलिस का एक्शन, ड्रग नेटवर्क के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस के मुताबिक, इससे पहले शहर में ड्रग के एक मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें पांच विदेशी भी शामिल थे. इस मामले में मेथामफेटामाइन और गांजा के अलावा अन्य ड्रग्स जब्त किए गए थे.

Advertisement
पुलिस ने मास्टरमाइंड को उसके सहयोगी के साथ अरेस्ट किया है पुलिस ने मास्टरमाइंड को उसके सहयोगी के साथ अरेस्ट किया है

aajtak.in

  • दिल्ली/चेन्नई,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

Drug Network Mastermind Arrest by Chennai Police: राजधानी दिल्ली में चेन्नई पुलिस की टीम ने बड़ा एक्शन करते हुए एक बड़े ड्रग नेटवर्क के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. जिसका कनेक्शन पश्चिम अफ्रीकी देश कोट डी आइवरी से आने वाले ड्रग रैकेट से है. सोमवार को चेन्नई पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. 

चेन्नई सिटी पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान अबू (39) के रूप में हुई है और उसे उसके एक साथी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इससे पहले शहर में ड्रग के एक मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें पांच विदेशी भी शामिल थे. इस मामले में मेथामफेटामाइन और गांजा के अलावा अन्य ड्रग्स जब्त किए गए थे.

चेन्नई पुलिस की विज्ञप्ति में बताया गया कि अबू इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड था और उसे दूसरे व्यक्ति के साथ शनिवार को पश्चिमी दिल्ली से पकड़ा गया. पुलिस ने उसके कब्जे से 15 ग्राम कोकीन, 7 ग्राम हेरोइन, 3 ग्राम मेथमफेटामाइन और 50,000 रुपये नकद बरामद किए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों को रिमांड के लिए चेन्नई को लाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement