दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कथित तौर पर आईबीआई के 'फर्जी' दस्तावेज बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि तीन लोग IGI एयरपोर्ट पर चेन्नई जाने के लिए पहुंचे थे. सीआईएसएफ के जवान ने उनसे पूछताछ की तो वे रिश्वत की पेशकश करने लगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर सुरक्षा जांच के दौरान ये कार्रवाई की. तीन यात्री चेन्नई दिल्ली एयरपोर्ट से चेन्नई जा रहे थे.
चेकिंग के दौरान उनके पास कुछ दस्तावेज और कैश मिला. जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की तो तीनों आरोपी रिश्वत की पेशकश करने लगे.
सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक हरि किशन ने जांच की तो तीन यात्रियों के पास ऐसे दस्तावेज मिले जो भारतीय रिजर्व बैंक के दस्तावेजों से मिलते थे. इसके बाद अधिकारियों ने पड़ताल की तो इन 'फर्जी' दस्तावेजों का पता लगा.
यात्रियों से पूछताछ की तो नहीं मिला संतोषजनक जवाब
सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों से जब दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने एएसआई हरि किशन को 3 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश की. इस पर अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी.
इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने तीनों यात्रियों को स्पाइसजेट की फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सीआईएसएफ महानिदेशक ने प्रशंसनीय काम करने वाले एएसआई हरि किशन को नकद इनाम देने की घोषणा की है.
(एजेंसी)
aajtak.in