सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई ने किया स्पष्ट, कहा- अभी जारी है जांच

सीबीआई की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक सुशांत सिंह केस की जांच अभी भी जारी है. सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया में कुछ अटकलें हैं कि सीबीआई एक निष्कर्ष पर पहुंच गई है. यह बात दोहराई जाती है कि ये रिपोर्ट अटकलबाजी और गलत है.

Advertisement
सुशांत केस की जांच कर रही है सीबीआई (फाइल फोटो) सुशांत केस की जांच कर रही है सीबीआई (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • सुशांत सिंह केस में खत्म नहीं हुई सीबीआई जांच
  • सीबीआई ने जारी किया अपना आधिकारिक बयान
  • क्लोजर रिपोर्ट वाली बात से सीबीआई का इनकार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही सीबीआई जांच को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक खबर चल रही थी कि सीबीआई जांच निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है और वह जल्द ही अपनी क्लोजर रिपोर्ट सबमिट करने वाली है. लेकिन गुरुवार शाम सीबीआई की तरफ से इस बात से साफ इनकार कर दिया गया और कहा गया कि वह खबर सरासर गलत है.

Advertisement

सीबीआई की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक सुशांत सिंह केस की जांच अभी भी जारी है. सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया में कुछ अटकलें हैं कि सीबीआई एक निष्कर्ष पर पहुंच गई है. यह बात दोहराई जाती है कि ये रिपोर्ट अटकलबाजी और गलत है.

सुशांत के चचेरे भाई अस्पताल में भर्ती

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पटना के जीवक हार्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

बीजेपी विधायक के दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया कि बुधवार को छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसंपर्क करने के दौरान अचानक विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू जी के सीने में दर्द हुआ. उन्हें स्थानीय चिकित्सक ने पटना रेफर किया. वह जीवक हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

Advertisement

बता दें कि नीरज कुमार सिंह बबलू दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. वो सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत मामले के बाद लगातार सुर्खियों में रहे हैं. सुशांत की मौत को लेकर इन्होंने शुरुआती समय में ही कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement