भारतीय सीमा में 11 किलोमीटर तक घुसे 10 पाकिस्तानी नाव समेत गिरफ्त में, पूछताछ में खुलेंगे मंसूबे

भारतीय तटरक्षक पोत ICGS 'अंकित' ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव 'यासीन' को पकड़ा है. यह कार्रवाई शनिवार की रात को हुई. भारतीय कोस्टगार्ड ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनके पास से 2 टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद हुआ है.

Advertisement
पाकिस्तान के नागरिकों को पोरबंदर लाया जा रहा है. पाकिस्तान के नागरिकों को पोरबंदर लाया जा रहा है.

गोपी घांघर / मंजीत नेगी

  • अहमदाबाद,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • यासीन नाम की पाकिस्तानी बोट पकड़ी
  • रात के अंधेरे में घुस रहे थे पाक नागरिक

10 people of Pakistan arrested: भारतीय जल सेना ने बीती रात अरब सागर में 10 पाकिस्तानी लोगों को उनकी नाव समेत गिरफ्तार कर लिया. 10 चालक दल पाकिस्तानी नाव लेकर भारतीय समुद्री सीमा में घुस गया था, सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी बोट का नाम यासीन है. सभी पकड़े गए पाकिस्तानियों को पोरबंदर लाया जा रहा है. पाकिस्तानी नाव समेत पकड़े गए लोगों से आगे की पूछताछ की जाएगी. 

Advertisement

भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के पास कोई दस्तावेज नहीं है, उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नाव भारतीय जल सीमा में करीब 6-7 मील तक घुस गई थी. जब तटरक्षक जहाज ने उन्हें देखा तो रुकने के लिए कहा, लेकिन पाकिस्तानी नाव लेकर मौके से भागने लगे. 

भारतीय तटरक्षक पोत ICGS 'अंकित' ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव 'यासीन' को पकड़ा है. यह कार्रवाई शनिवार की रात को हुई. भारतीय कोस्टगार्ड ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनके पास से 2 टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद हुआ है. हालांकि इनके मंसूबे क्य़ा थे, इसकी जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को पोरबंदर लाया जा रहा है. बोट के पोरबंदर पहुंचने के बाद आगे की जांच की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी भारतीय कोस्टगार्ड ने पाकिस्तानी नाव और पाक से तस्करी कर भारत लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी थी. इसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. नाव में कराची का बड़ा कारोबारी का बेटा भी था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement