बिहारः JDU MLA का आरोप- खगड़िया SP की अपराधियों से सांठगांठ, मेरी जान को खतरा

खगड़िया जिले के परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने जिले के एसपी अमितेश कुमार पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि उनसे उनकी जान को खतरा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को एसपी को हटाने के लिए पत्र भी लिखा है.

Advertisement
विधायक डॉ. संजीव कुमार (फाइल फोटो) विधायक डॉ. संजीव कुमार (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • खगड़िया,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • विधायक डॉ. संजीव कुमार ने लगाए आरोप
  • एसपी को हटाने के लिए सीएम को लिखा पत्र

खगड़िया जिले की परबत्ता से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमितेश कुमार पर अपराधियों के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि जिन अपराधियों से उनकी जान को खतरा है, उनसे एसपी की साठगांठ है.

जेडीयू विधायक ने कहा है कि जिन अपराधियों से उनकी जान को खतरा है उन्हीं के साथ अमितेश कुमार का मेलजोल और सांठगांठ है. अपने इन आरोपों को लेकर डॉ. संजीव कुमार ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. आजतक से बातचीत के दौरान विधायक ने खगड़िया एसपी की मिलीभगत शराब माफिया के साथ होने का भी आरोप लगाया है और उन्हें हटाने की मांग उठाई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "अमितेश कुमार अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और उनके साथ उनकी सांठगांठ है. कुछ महीने पहले जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी मगर 6 महीने बीत जाने के बाद भी वो अपराधी को गिरफ्तार करने में सक्षम नहीं हैं. शराब के अवैध धंधे में इनकी संलिप्तता है. जिन अपराधियों से मेरी जान को खतरा है उनके साथ एसपी की सांठगांठ है."

वैक्सीन न लगवाने वाले विधायकों को बिहार विधानसभा में नहीं मिलेगी एंट्री, स्पीकर का फरमान

विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर जातिवाद का आरोप लगाया है और कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्य तौर पर जो चार थाने हैं उनमें से 3 पर एक ही जाति के थाना प्रभारी को पदस्थापित किया गया है.

उन्होंने कहा, "खगड़िया एसपी सबसे भ्रष्ट हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है उसमें ये फिट नहीं बैठते हैं. खगड़िया एसपी बिहार सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं और इसीलिए मैंने मांग की है कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement