बिहारः पुलिस बोल गई- पोस्टमॉर्टम के लिए थाने ले आओ, बेटे का शव बोरी में डाल 3 KM पैदल चला पिता

मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच और कार्रवाई की बात कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली. यह घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है.

Advertisement
शव बोरी में लेकर पैदल ही थाने जाता पिता शव बोरी में लेकर पैदल ही थाने जाता पिता

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:33 AM IST
  • सामने आया बिहार पुलिस का संवेदनहीन चेहरा
  • शव लेकर आने को बोल मौके से चली गई पुलिस
  • बोरी में शव लेकर थाने पहुंचा पिता, तब हुआ पोस्टमॉर्टम

बिहार से रूह कंपा देने वाली तस्वीर सामने आई है. कटिहार जिले में एक बेबस पिता प्लास्टिक की बोरी में अपने 14 साल के मासूम बेटे का शव बोरी में डालकर करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चला. तीन किलोमीटर के बाद उसे साधन मिल सका और इसके बाद वह शव लेकर थाने पहुंचा. मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच और कार्रवाई की बात कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली.

Advertisement

यह घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा निवासी लेरू यादव का 14 साल का बेटा हरिओम नाव से गंगा नदी पार करते समय गहरे पानी में गिर गया था. नाविकों ने पानी में उसकी तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चल सका. बेबस पिता ने इस घटना को लेकर गोपालपुर थाने में शिकायत दे दी थी. जवानी की दहलीज पर खड़े बेटे को खोने से गमगीन पिता को भला कहां चैन आता. लेरू पुत्र की तलाश में जुटा रहा. इसी बीच लेरू को भागलपुर जिले के ही बटेश्वर स्थान के समीप गंगा किनारे शव देखे जाने की बात पता चली जिसे किसी ने लावारिश समझकर फिर से नदी में बहा दिया.

पुत्र को खोने से बेचैन पिता ने आखिरकार फिर पता लगा लिया कि बेटे का शव बहकर कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया में गंगा नदी के किनारे पड़ा है. लेरू ने इसकी जानकारी गोपालपुर पुलिस को दी. भागलपुर जिले के गोपालपुर और कटिहार के कुर्सेला थाने की पुलिस शव की सूचना पर खेरिया गंगा घाट पहुंची. गंगा किनारे क्षत-विक्षत शव पड़ा था, जिसे कुत्तों ने नोंच खाया था. दांत, सर के पीछे निशान और पैंट से लेरू ने उसकी पहचान अपने बेटे हरिओम के रूप में की.

Advertisement

शव की पहचान हो जाने के बाद पुलिस विभाग की संवेदनहीनता सामने आई और साथ ही सामने आईं मानवता को शर्मसार करती हुई तस्वीरें. दोनों ही थानों की पुलिस लेरू और उसके परिजनों से शव लेकर थाने आने को कह चली गई. 14 साल के बेटे का कंकाल मात्र देखकर कलेजा ऐसे ही फट रहा था, बेबस पिता पर मुसीबत का नया पहाड़ टूट पड़ा. बेटे के कंकाल को थाने तक ले जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तब मजबूरन पिता उसे प्लास्टिक के बोरे में भर पैदल ही थाने के लिए चल पड़ा. बोरे में बेटे का शव लेकर करीब तीन किलोमीटर पैदल चल वह कुर्सेला बाजार तक पहुंचा. कुर्सेला बाजार में किसी की नजर पड़ी तो लेरू को शव लेकर थाने जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया, तब वह गोपालपुर थाने पहुंचा.

इसके बाद पुलिस ने कागजी खानापूर्ति के बाद हरिओम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर भेजकर अपनी जिम्मेदारियों की भी खानापूर्ति कर दी. इस अमानवीय घटना को लेकर सवालों के घेरे में आई पुलिस अब पल्ला झाड़ते हुए जांच और कार्रवाई का भरोसा दिला रही है. इस घटना को लेकर पूछे जाने पर कटिहार की पुलिस ने मामला भागलपुर के गोपालपुर थानाक्षेत्र का होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की. सवालों से घिरे पुलिस अधिकारियों ने साथ ही यह भी कहा कि गलती अगर किसी पुलिसकर्मी से हुई है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement