आर्यन खान को शाहरुख ने ड्रग्स लेने से मना किया था, अरबाज मर्चेंट ने बताया

मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को NCB से क्लीनचिट मिल गई है. इस मामले से जुड़े आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट ने कहा है कि आर्यन खान ने उनसे क्रूज पर ड्रग्स नहीं ले जाने के लिए कहा था.

Advertisement
अरबाज मर्चेंट आर्यन खान अरबाज मर्चेंट आर्यन खान

विद्या

  • मुंबई,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • 'आर्यन जानते थे मैं हैश कंज्यूमर हूं'
  • अरबाज ने मांगी माफी

मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से क्लीन चिट मिल गई है. इस केस से जुड़े एक्टर अरबाज मर्चेंट आर्यन खान के दोस्त हैं. उनका कहना है कि आर्यन खान ने उनसे कहा था कि क्रूज पर ड्रग्स न लें, क्योंकि NCB यहां एक्टिव है. आर्यन खान ने उन्हें बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें किसी भी अवैध गतिविधियों, विशेष रूप से ड्रग्स के सेवन से दूर रहने को कहा है. हालांकि, इस चेतावनी के बावजूद अरबाज जूतों में छुपा कर थोड़ा सा गांजा लेकर आए थे.

Advertisement

बताई ड्रग्स की कहानी

अरबाज ने गिरफ्तारी के तीन दिन बाद छह अक्टूबर को एनसीबी अधीक्षक वीवी सिंह को दिए अपने बयान में कहा था कि उनके पास से बरामद ड्रग्स एक ऐसे व्यक्ति से खरीदा गया था जो संभवत: खार-सांताक्रूज इलाके का रहने वाला है. उन्होंने व्यक्ति के बारे में बताते हुए कहा था कि वह ज्यादातर मारिजुआना और हैश का कारोबार करता है.

उन्होंने कहा कि 4000/- रुपये प्रति 05 ग्राम की दर से 2-3 बार हैश खरीदा था. और इसका कैश में पेमेंट किया था. अरबाज ने ड्रग डीलरों के कुछ और संपर्क दिए जिनसे वह कंट्राबेंड खरीद रहा था. एक डीलर से उनकी मुलाकात एक फुटबॉल मैच में हुई थी. अरबाज ने कहा कि कभी-कभी हैश की क्वालिटी बेहद खराब होती थी.

आर्यन जानते थे मैं हैश कंज्यूमर हूं

Advertisement

एक्टर अरबाज ने कहा कि आर्यन और वह करीबी दोस्त हैं और उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आर्यन को इस बात की जानकारी थी कि वह (अरबाज) कभी-कभार हैश कंज्यूमर था. और इसलिए आर्यन ने उसे क्रूज पर हैश नहीं ले जाने के लिए कहा था. अरबाज ने कबूल किया कि शराब के बाद कभी-कभी उसका सिर बहुत भारी हो जाता है और स्मोकिंग, हैश उन्हें शांत कर देता है. इसलिए उन्होंने हैश को अपने जूतों में छुपा लिया था.

अगले दिन दर्ज किए गए एक अन्य बयान में अरबाज ने सिंह को बताया कि आर्यन खान ने उन्हें बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें किसी भी अवैध गतिविधियों, विशेष रूप से ड्रग्स के सेवन से दूर रहने को कहा है. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement