कन्नौज: 3 दिन तक चल सकती है SP MLC पंपी जैन के यहां छापेमारी, मंगाए गए कंबल-गद्दे

उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों बाद अब आयकर विभाग ने शुक्रवार को कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी की. ये छापे इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी और मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर मारे गए. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी से MLC हैं.

Advertisement
 सपा MLC पंपी जैन के घर पर लाए गए कंबल-गद्दे सपा MLC पंपी जैन के घर पर लाए गए कंबल-गद्दे

समर्थ श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • सपा एमएलसी पंपी जैन के ठिकानों पर पड़े आईटी के छापे
  • तीन दिन तक जारी रह सकती है कार्रवाई

कन्नौज में कारोबारी और सपा MLC पंपी जैन के ठिकानों पर 12 घंटे बाद भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इतना ही नहीं आईटी अफसरों ने कंबल और गद्दे भी मंगाए हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी की कार्रवाई तीन दिन तक जारी रह सकती है. ऐसे में रात बिताने के लिए अफसरों के लिए ये कंबल और गद्दे मंगाए गए हैं. 

Advertisement

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों बाद अब आयकर विभाग ने शुक्रवार को कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी की. ये छापे इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी और मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर मारे गए. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी से MLC हैं. इन्होंने हाल ही में अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था. पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है.

अखिलेश ने कार्रवाई पर उठाए सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा यूपी में हार रही है, ऐसे में अब केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष पर कार्रवाई करने के लिए भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा, वे जल्द ही राष्ट्रपति और चुनाव आयोग के पास जाएंगे और चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर दखल देने की मांग करेंगे. 

Advertisement

भाजपा ने किया पलटवार

उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया. वित्त मंत्री ने कहा, जब प्रवर्तन एजेंसियां छापेमारी करती हैं, तो उनके पास खुफिया जानकारी होती है. इन्हीं के आधार पर छापेमारी होती है. इसी तरह की इंटेलिजेंस के बाद ही इत्र कारोबारी के यहां छापे मारे गए थे. निर्मला सीतारमण ने कहा, कानपुर में भी जीएसटी के इंटेलिजेंस के आधार पर छापे मारे गए. लेकिन इसे लेकर गलत जानकारी फैलाई गई. इसके बाद कल एजेंसियों ने बयान भी जारी किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement