आंध्र प्रदेशः मुख्यमंत्री जगन के गृह जिले में घर में घुसकर युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी चरण राजूपालम गांव का रहने वाला है. युवती के परिजनों का आरोप है कि वह पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था. हाल ही में युवती के पिता अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने लगे थे. इससे भी वह खफा था.

Advertisement
घर में घुसकर युवती की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर) घर में घुसकर युवती की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • लोगों ने हत्या के आरोपी को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
  • घटना के समय अकेली थी युवती
  • एक साल से युवती को परेशान कर रहा थाः परिजन

आंध्र प्रदेश में घर में घुसकर युवती की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना कहीं और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के गृह जिले की है. हालांकि लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना कडपा के बडवेल मंडल के चिंतलचेरुवु गांव की है. मृतका की उम्र 19 साल थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक चिंतलचेरुवु गांव की 19 साल की सिरीशा 12वीं कक्षा की छात्रा थी. शुक्रवार की शाम वह अपने घर में अकेली थी. इसी बीच घर में घुस कर चरण ने उस पर हमला बोल दिया और उसकी हत्या कर दी.

युवती की चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने हत्यारोपी चरण को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. चरण को बाद में लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी क्लिक करें --- दारोगा रूपा तिर्की की मौत के मामले पुलिस ने पिता को भी बनाया आरोपी, जांच जारी

बताया जाता है कि आरोपी राजूपालम गांव का रहने वाला है. युवती के परिजनों का आरोप है कि वह पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था. हाल ही में युवती के पिता अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने लगे थे. इससे भी चरण खफा था. युवती शुक्रवार को जब घर में अकेली थी, मौका देखकर चरण पहुंचा और उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चरण के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement