सुशांत केसः आजतक के हाथ लगी शोविक-अनुज की चैट, गांजे पर हुई थी बात

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और ड्रग्स डीलर अनुज केशवानी की एक महत्वपूर्ण व्हाट्सएप चैट 'आज तक' के हाथ लगी है. इस चैट में अनुज केशवानी बकायदा शोविक को गांजे की फोटो भेज रहा है. इस चैट में अनुज और शोविक ड्रग्स को लेकर बात कर रहे हैं.

Advertisement
पहले भी शोविक के मोबाइल चैट सामने आए थे, जिनमें ड्रग का जिक्र था पहले भी शोविक के मोबाइल चैट सामने आए थे, जिनमें ड्रग का जिक्र था

अरविंद ओझा

  • मुंबई,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • पहले सामने आई थी शोविक और रिया की चैट
  • अब शोविक और अनुज केशवानी की चैट मिली
  • गांजे को लेकर दोनों कर रहे थे चैटिंग

सुशांत केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और ड्रग्स डीलर अनुज केशवानी की एक महत्वपूर्ण व्हाट्सएप चैट 'आज तक' के हाथ लगी है. इस चैट में अनुज केशवानी बकायदा शोविक को गांजे की फोटो भेज रहा है. इस चैट में अनुज और शोविक ड्रग्स को लेकर बात कर रहे हैं.

Advertisement

चैट के मुताबिक पहले अनुज गांजे की फोटो भेजता है.

अनुज- दिस इज़ दी स्मॉल कली, पर इसमें बड़ी कली भी होगी. (मतलब गांजे की बात हो रही है.) 

शोविक- ठीक है. मुझे यह दिलवा दो. माल जो आ रहा है. उसकी क्वालिटी ठीक रखना. स्टफ अच्छा रखना. पिछ्ली बार जो माल आया था वो ठीक नहीं था.

अनुज- हां ठीक है भाई. मैं खुद ही जा रहा हूं लेने. 

शोविक- थैंक्स ब्रो. कितने बजे तक आओगे डिलीवरी करने? क्या यह 50 ग्राम होगा?

अनुज- 3.30 से 4.00बजे तक.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रिया और शोविक के मोबाइल चैट सामने आए थे. जिनके आधार पर एनसीबी ने पहले शोविक समेत कई लोगों से पूछताछ की थी. बाद में एनसीबी ने रिया से दो दिन लगातार पूछताछ की और तीसरे दिन उसे गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

इससे पहले रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती बेल खारिज करने पर मुंबई सेशन कोर्ट का बयान सामने आया था. इस बयान में कोर्ट ने कहा था कि जांच के दौरान शोविक कई नाम ले रहे हैं और ये जांच अभी शुरुआती चरण में है, ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है. 

पिछले सप्ताह शोविक चक्रवर्ती को जमानत देने से इनकार करते हुए, मुंबई सेशन कोर्ट ने कहा था- आरोपी ने कुछ लोगों के नाम लिए हैं. उन लोगों के संबंध में जांच चल रही है. यदि आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह उन लोगों को सतर्क करेगा और वे सबूत को नष्ट कर सकते हैं. सबूतों से छेड़छाड़ की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement