तमिलनाडु के चेन्नई में पुलिस हिरासत के कुछ ही घंटे बाद एक दलित युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. मामला एमजीआर नगर पुलिस स्टेशन से जुड़ा है. यहां पुलिस ने चोरी के मामले में युवक से पूछताछ की थी. सवालों-जवाब के दौर के कुछ घंटे बाद युवक की जान चली गई. घटना के बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में जांच की जा रही है.
मरने वाले का नाम श्रीधर है और वो 25 साल का था. पुलिस के मुताबिक, श्रीधर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अस्थायी कर्मचारी है. उसे 12 और 13 जुलाई को चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 13 जुलाई को श्रीधर अपनी पत्नी मंजू के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस स्टेशन आया. करीब 45 मिनट पूछताछ की गई. उसके बाद दोपहर 1.15 बजे थाने से वापस चला गया.
'घर पहुंचने पर सीने में दर्द हुआ?'
पुलिस के अनुसार, घर लौटते समय श्रीधर ने सीने में दर्द की शिकायत की तो उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इलाज किया. डॉक्टर ने शुरुआत में कथित तौर पर एसिडिटी की प्रॉब्लम होना बताया था. अस्पताल से घर लौटने के तुरंत बाद श्रीधर की फिर तबीयत बिगड़ गई और दौरे आने लगे.
Greater Noida: 18वें फ्लोर से नीचे खड़ी मम्मी को बुला रहा था बेटा, बालकनी से गिरकर मौत
'मुंह से झाग निकला और मौत हो गई'
परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि श्रीधर को कथित तौर पर उल्टियां भी हो रही थीं और मुंह से झाग भी निकल रहा था. हालांकि, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने श्रीधर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद मौत होने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
'पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज'
पुलिस ने श्रीधर की पत्नी मंजू की शिकायत के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि श्रीधर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है या अप्राकृतिक मौत हुई है, इसकी जांच की जाएगी. पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
हरियाणा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत, एक दर्जन घायल
शिल्पा नायर