उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के एक गांव में अनुसूचित जाति की 13 साल की लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद मुख्य आरोपी ने गुरुवार को तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने दो दिन पहले ही अपने बेटे की शादी कराई थी.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अल्मोड़ा जिले की धौलछीना तहसील क्षेत्र में 13 साल की लड़की के साथ पांच लोग पिछले एक साल से दुष्कर्म कर रहे थे. आरोपियों में एक अधेड़, दो सगे भाई और पिता-पुत्र शामिल थे.
इस बीच लड़की गर्भवती हो गई थी. मामले का खुलासा दो दिन पहले तब हुआ, जब लड़की को पेट में दर्द होने पर महिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में उसका गर्भपात हो गया था.
पीड़िता के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने लड़की द्वारा बताए गए पांच लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही करना शुरू कर दिया था.
इधर, मुख्य आरोपी चंदन राम (48) ने गुरुवार को तेजाब पी लिया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम तक मृतक की पहचान को लेकर संशय बना रहा लेकिन बाद में प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि कर दी गई कि तेजाब पीकर मरने वाला व्यक्ति ही दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी था. पुलिस के अनुसार मामले में नामजद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.