सुशांत सुसाइड केस की जांच सीबीआई युद्धस्तर पर कर रही है. सच तक पहुंचने के लिए CBI अब जांच का वो तरीका अपनाएगी, जिसमें सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी होगी. यानी एक्सपर्ट ये जानने की कोशिश करेंगे कि सुशांत के मन में क्या चल रहा था. देश में ये सिर्फ तीसरा केस है, जब सीबीआई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी. जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश करेगी कि क्या आखिरी दिनों में ऐसे ही खुश थे सुशांत? क्या लॉकडाउन में ऐसे ही संगीत में डूबे थे सुशांत ? क्या ऐसे ही बहनों के साथ अपनी खुशियां बांट रहे थे सुशांत? CBI ये जान गई है कि अगर सुशांत की मौत के सच तक पहुंचना है तो उसे सुशांत के आखिरी दिनों को खंगलना होगा. ये जानना होगा कि सुशांत क्या सोच रहे थे, उनके मन में क्या चल रहा था. देखें रिपोर्ट.