राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग एसआईटी की टीम के हाथ बड़ा सबूत लगा है. प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने सोनम के काले बैग को रतलाम ले जाकर अपने ससुराल में छुपाया था, जो अब शिलांग पुलिस के हाथ लग गया है, जिसमें सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी,लैपटॉप, पेन ड्राइव आदि है.