पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर अपने ही बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज हुआ है. अकील ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो में कहा था, बेसिकली मैंने अपने डैड को और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया. 16 अक्टूबर को अकील पंचकूला में मृत पाए गए थे और परिवार ने मौत का कारण ड्रग ओवरडोज बताया था. हालांकि, अकील के एक रिश्तेदार शमसुद्दीन चौधरी की शिकायत और 27 अगस्त के एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है.