नोएडा के सेक्टर 15 में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। पहले हथौड़े से सिर पर वार किया, फिर गला रेत दिया। मृतका अस्मा खान सिविल इंजीनियर थीं और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं। आरोपी पति नूरुल्ला हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।