सुप्रीम कोर्ट ने निठारी कांड के मुख्य आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को 16 में से 15 बच्चों की हत्या के मामलों में बरी कर दिया है. सुरेंद्र कोली को अब केवल एक मामले में उम्रकैद की सजा मिली है, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस फैसले के बाद यह सवाल उठता है कि निठारी के 16 बच्चों का असली कातिल कौन था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच में सीबीआई की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं.