रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या ने सनसनी मचा दी है. हिमानी के परिवार का यह तीसरा कत्ल है. पहले उनके भाई की हत्या हुई, फिर पिता ने आत्महत्या की और अब हिमानी की हत्या हो गई. पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है, जो हिमानी का दोस्त था. हत्या के कारण की जांच जारी है. हिमानी की माँ ने राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका जताई है.